अम्बेडकरनगर।जैतपुर थाना क्षेत्र के मुस्काई गांव में गुरुवार की देर रात हुई एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। गांव के बाहर नवनिर्मित मकान में ठहरे 55 वर्षीय रामस्वरूप की किसी अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से निर्मम हत्या कर दी।
बताया जा रहा है कि रामस्वरूप बीते कुछ दिनों से अपने नए मकान में ही रात गुजार रहे थे। गुरुवार रात अज्ञात आरोपी ने मौके का फायदा उठाते हुए उन पर हमला कर उनकी जान ले ली। सुबह जब परिजन रोज़ाना की तरह उन्हें देखने पहुंचे तो खून से लथपथ शव देखकर दंग रह गए। चीख-पुकार सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए और पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी फैल गई।
सूचना मिलते ही जैतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है। हत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस का कहना है कि हर पहलू पर बारीकी से पड़ताल की जा रही है।
इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल व्याप्त है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी का सुराग लगाकर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
