शिक्षक दिवस पर विवेकानन्द इंटर कॉलेज में आचार्य सम्मान समारोह, शिक्षकों को दिया गया विशेष सम्मान

अकबरपुर। शिक्षक दिवस के अवसर पर विवेकानन्द इंटर कॉलेज विद्युत नगर में आचार्य सम्मान समारोह बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव ने की।

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर रितेश कुमार पाण्डेय, चौकी इंचार्ज एनटीपीसी मुनिरंजन द्विवेदी, सह प्रबंधक विजय, खंड संचालक राज कमल, समाजसेवी राजकुमार भट्ट व राकेश तथा पत्रकार कृष्ण कुमार और रामकुमार सोनी सहित चौकी के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन से हुई। इसके बाद विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों का तिलक व बैज लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर आचार्य-आचार्याओं को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान स्वरूप उपहार भेंट किए गए।

अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि रितेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि शिक्षक समाज की रीढ़ होते हैं। वे विद्यार्थियों को सही दिशा देकर उनके उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करते हैं। विद्यार्थियों को सदैव अपने गुरु और माता-पिता का आदर करना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव ने सभी अतिथियों और सहयोगियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समारोह का समापन किया।

और नया पुराने