बलिया:पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा तथा क्षेत्राधिकारी रसड़ा आलोक कुमार गुप्ता के सफल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक रसड़ा योगेन्द्र बहादुर सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना रसड़ा पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 15सितम्भर को थाना रसड़ा पुलिस टीम के उ0नि0 शिवम कुमार मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्त सम्बन्धित मु0अ0सं0 335/25 धारा 87,137(2),65(1) BNS व 5L/6 पाक्सो एक्ट में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त के सम्बन्धित अभियुक्त अमन चौहान उर्फ गोलू पुत्र सत्यवान चौहान वर्तमान पता सिग्मा- 2, सी- 336, थाना बीटा-2 जनपद गौतम बुद्धनगर, स्थायी पता ग्राम कहारे (शादीपुर) थाना पिसाबा जनपद अलीगढ़ को रेलवे स्टेशन रसड़ा से अभियुक्त उपरोक्त को समय करीब 12.05 बजे गिरफ्तार किया गया, तथा अपहृता/पीड़िता को सकुशल बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
