कोपागंज। सोमवार को कोपागंज खाद्य विभाग केंद्र पर धान खरीद अभियान का शुभारंभ जिला खाद्य विपणन अधिकारी विनय प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस दौरान ग्राम देवकली निवासी किसान राकेश राय से पहली बार धान की खरीद की गई।
अधिकारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि इस वर्ष कोपागंज ब्लॉक में 22 हजार कुंतल धान खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर धान बेचने की सुविधा दी जा रही है, ताकि किसानों को अपनी उपज का उचित मूल्य प्राप्त हो सके।उन्होंने केंद्र पर मौजूद कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी किसान को खरीद के दौरान किसी प्रकार की दिक्कत या देरी न हो। सभी कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है कि तौल प्रक्रिया पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न की जाए और किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए।विपणन अधिकारी ने बताया कि किसानों के धान की खरीद के साथ ही ऑनलाइन पंजीकरण व भुगतान प्रक्रिया को भी सरल बनाया गया है, जिससे धनराशि सीधे किसानों के खातों में भेजी जा सके। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे अपने आधार कार्ड, बैंक पासबुक व भूमि अभिलेखों के साथ केंद्र पर पहुंचें।
इस मौके पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, केंद्र प्रभारी, लेखाकार एवं बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सभी ने मिलकर किसानों को समय पर भुगतान और सुचारू खरीद व्यवस्था का भरोसा दिलाया।
