अम्बेडकरनगर। जिले के थाना जैतपुर क्षेत्र में हुई राजकमल यादव उर्फ बंटी हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए पूरे मामले की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस, स्वाट और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने सोमवार को इस हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुआ। पुलिस ने बताया कि मृतक राजकमल यादव की हत्या रुपये के लेनदेन और पुरानी रंजिश के चलते की गई थी।
घटना 6 नवंबर की है, जब ग्राम हाँसापुर थाना अहरौला निवासी तारा यादव ने थाना जैतपुर में अपने पुत्र राजकमल यादव उर्फ बंटी की हत्या की तहरीर दी थी। जांच में खुलासा हुआ कि अहरौला निवासी काली प्रसाद जायसवाल और राम सिंह उर्फ बड़े टिल्लू ने मृतक से जमीन खरीदी थी, लेकिन भुगतान नहीं किया। जब राजकमल बार-बार रुपये की मांग करने लगा, तो दोनों ने उसे रास्ते से हटाने की योजना बना ली। उन्होंने अपने परिचित अवनीश यादव और पंकज गिरी को दो लाख रुपये का लालच देकर हत्या की सुपारी दी। इसके बाद अवनीश और पंकज ने अपने तीन साथियों प्रदीप यादव, शिवम कुमार और सत्येंद्र यादव उर्फ छोटू को हत्या की योजना में शामिल किया।
योजना के तहत अवनीश यादव और पंकज गिरी ने राजकमल को पिस्टल खरीदवाने के बहाने तिघरा जंगल के पास बुलाया, जहां पहले से घात लगाए बैठे उनके तीन साथी मौजूद थे। मौका पाकर पांचों ने मिलकर राजकमल की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई, जिसने तेजी से जांच करते हुए पहले अवनीश यादव को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर बाकी तीन अभियुक्तों की तलाश शुरू की गई।
9 नवंबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मुख्य आरोपी सत्येंद्र यादव उर्फ छोटू अपने गांव करमुल्लापुर के पास मौजूद है। पुलिस ने जब उसे घेरने का प्रयास किया तो उसने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे पकड़ लिया गया। मौके से पुलिस ने उसके कब्जे से .32 बोर की देशी पिस्टल, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। घायल आरोपी को इलाज के लिए सीएचसी भियांव भेजा गया। वहीं सोमवार सुबह पुलिस ने बाकी दो आरोपी प्रदीप यादव और शिवम कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार घायल आरोपी सत्येंद्र यादव उर्फ छोटू का आपराधिक इतिहास भी लंबा है। उसके खिलाफ हत्या, डकैती और आर्म्स एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि इस घटना के सभी मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और शेष फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।
इस सफलता में थाना जैतपुर प्रभारी निरीक्षक धिरेन्द्र कुमार आजाद, एसआई प्रफुल्ल यादव, रूपेश सिंह, संजय सिंह, अमित साहू समेत स्वाट और सर्विलांस टीम के इंस्पेक्टर संजय पांडेय, एसआई प्रभाकांत तिवारी, विनोद कुमार यादव सहित पूरी टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक ने पूरी टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत करने की घोषणा की है।
