अंबेडकरनगर: एक ही रात में तीन घरों पर चोरों का धावा, लाखों के जेवर-नकदी लेकर फरार

अंबेडकरनगर। जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के चौधरीपुर गांव में चोरों ने बीती रात तांडव मचाते हुए तीन घरों को निशाना बना डाला। वारदात के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। सुबह होते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक, चोर सबसे पहले गांव की कौला देवी के घर में घुसे और वहां से करीब सात लाख रुपये नकद व सोने-चांदी के गहने पार कर दिए। इसके बाद पास में स्थित सावन के घर को निशाना बनाकर लाखों रुपये के जेवर चोरी कर लिए। तीसरी घटना जीत बहादुर वर्मा के घर में हुई, जहां से लगभग पांच लाख रुपये के आभूषण गायब हो गए।

ग्रामीणों का कहना है कि चोरों ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया कि किसी को भनक तक नहीं लगी। सुबह जब घरवालों को चोरी की जानकारी हुई तो उनके होश उड़ गए। आनन-फानन में पीड़ित परिवारों ने पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अजय यादव ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ितों से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है और विधिक कार्रवाई की जाएगी।

एक ही गांव में तीन घरों में हुई इस बड़ी चोरी ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों ने प्रशासन से रात्रि गश्त बढ़ाने और शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

और नया पुराने