अंबेडकरनगर। भीटी थाना क्षेत्र के अढ़नपुर बाजार में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक अचानक मोबाइल टावर पर चढ़ गया। मौके पर जुटे लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। दरअसल, युवक प्रेमिका को बुलाने की जिद कर रहा था और जब उसकी बात पूरी नहीं हुई तो वह सीधे टावर पर चढ़ बैठा।
युवक की पहचान हरदोई जिले के बिलग्राम थाना क्षेत्र के बिन्नी गांव निवासी आकाश पुत्र जगत के रूप में हुई है। बताया जाता है कि आकाश की मुलाकात कुछ महीने पहले ट्रेन यात्रा के दौरान उमरावा गांव निवासी युवती से हुई थी। दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ और धीरे-धीरे रिश्ता प्यार तक पहुंच गया। आकाश युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन युवती और उसका परिवार इसके लिए राजी नहीं था।
रविवार को आकाश 345 किलोमीटर का सफर तय कर अढ़नपुर पहुंचा। प्रेमिका से मिलने की कोशिश असफल रही तो उसने नाराज़ होकर मोबाइल टावर पर चढ़ने का नाटकीय कदम उठा लिया। युवक को ऊपर चढ़ते देख बाजार में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा। थाना प्रभारी भीटी ने बताया कि आकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
