वांछित अभियुक्त गणेश सिंह राजपूत प्रयागराज से गिरफ्तार, अपहृत पीड़िता बरामद

अम्बेडकरनगर जिले की आलापुर थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जहां पर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना आलापुर पर पंजीकृत मु0अ0स0 185/25 धारा 137(2)/87 BNS से संबंधित वांछित आरोपी गणेश सिंह राजपूत पुत्र पारस सिंह राजपूत निवासी ग्राम बगहा थाना चुनार जनपद मिर्जापुर को मुखबिर खास की सूचना पर 20 सितंबर 2025 को शाम करीब चार बजे प्रयागराज स्थित ओम साई कोर्ट होटल से गिरफ्तार कर लिया गया, साथ ही पुलिस ने अपहृत/पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की उम्र 25 वर्ष बताई गई है और उसका लंबा आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें हत्या, अपहरण, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और यूपी गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामलों के साथ-साथ मिर्जापुर व सोनभद्र जनपदों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस की इस कार्रवाई को अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान की बड़ी सफलता माना जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया। इस पूरी कार्रवाई में उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह, कांस्टेबल उपेन्द्र मोहन यादव, कांस्टेबल बृजेश यादव तथा महिला कांस्टेबल शीला सिंह तोमर की भूमिका अहम रही।

और नया पुराने