अंबेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के बेला परसा गांव के समीप सोमवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब शराब की दुकान के पास एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की शिनाख्त गांव निवासी 24 वर्षीय रमेश पुत्र राम सिंगर के रूप में हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर बड़ी संख्या में जुट गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर पाते ही थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू की।
जांच में सामने आया है कि रमेश दो दिन पहले ही बाहर से गांव लौटा था। रविवार की शाम से वह घर से अचानक लापता हो गया था, जिसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुटे थे। सोमवार सुबह उसका शव शराब के ठेके के पास मिलने से परिवार और गांव में सनसनी फैल गई।
ग्रामीणों का कहना है कि युवक की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, जिसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।
Tags
अम्बेडकर नगर
