कटया गंजन गांव में चोरों का धावा, लाखों के जेवरात पार – पुलिस पर उठ रहे सवाल

अम्बेडकरनगर/बसखारी।बसखारी थाना क्षेत्र के कटया गंजन गांव में शुक्रवार की रात चोरों ने एक बार फिर से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती दे डाली। देर रात बदमाशों ने ग्रामीण कौशल तिवारी के घर को निशाना बनाते हुए चैनल का ताला तोड़कर अंदर घुसपैठ की और बक्से व आलमारी को तोड़कर लाखों के कीमती जेवरात व सामान उड़ा ले गए।

सुबह जब परिजनों की नींद खुली तो घर का नजारा देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। चारों ओर बिखरे सामान और टूटे ताले देखकर पूरे परिवार में हड़कंप मच गया।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरियां हो रही हैं लेकिन पुलिस केवल औपचारिकता निभाने तक सीमित है। रात में गश्त का दावा करने वाली पुलिस की कार्यशैली पर भी ग्रामीणों ने गंभीर सवाल खड़े किए। लोगों का आरोप है कि लापरवाह व्यवस्था के चलते चोरों के हौसले दिन-ब-दिन बुलंद होते जा रहे हैं।

सूचना मिलने पर बसखारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

और नया पुराने