इब्राहिमपुर/एनटीपीसी चौकी क्षेत्र। ग्राम करीम पट्टी बीती रात उस समय दहल उठा जब करीब 10 बजे नकाबपोश चोरों ने प्रकाश वर्मा के घर पर धावा बोल दिया। घर के पीछे से घुसकर चोरों ने अंदर सो रही महिला को धमकाते हुए एक-एक कमरे की उथल-पुथल कर डाली।
पीड़ित परिवार का कहना है कि चोर अलमारी और बक्सों को खंगालते हुए करीब 3 लाख रुपये मूल्य के जेवरात लेकर फरार हो गए। अचानक हुई इस वारदात से गांव में दहशत का माहौल है।
सूचना मिलते ही एनटीपीसी चौकी इंचार्ज मुनि मनरंजन दुबे भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने घर के पीछे झाल-झाड़ियों और गन्ने के खेतों में घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन चोर हाथ नहीं लगे।
पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

