अंबेडकरनगर: रहस्यमयी हालात में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, गांव में सनसनी

अंबेडकरनगर। भीटी थाना क्षेत्र के मदारभारी गांव में रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के बाहर पेड़ से एक व्यक्ति का शव लटका मिला। कुछ ही देर में मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई।

मृतक की पहचान गांव निवासी 45 वर्षीय बृजेश कुमार के रूप में हुई है। ग्रामीणों के अनुसार, बृजेश शराब के आदी थे और बीती रात उनका परिजनों से विवाद भी हुआ था। सुबह उनका शव पेड़ से लटका मिला, जिससे गांव में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।

भीटी थानाध्यक्ष अमित पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि मौत की असली वजह सामने आ सके।

और नया पुराने