रसड़ा (बलिया) रसड़ा नगर में दो नम्बर फीडर में बिजली की आघोषित व मनमानी कटौती से नगर वासियो का आक्रोश बढ़ती जा रहा है स्थित यह है कि दिन तो दिन में चार पांच घंटे बिजली मिल जाय अधिक है तो वहीं रात को दो नम्बर फीडर में अगर चार पांच घंटे बिजली अगर मिल गई तो लोग धन्यवाद समझते है। बिजली का आलम यह है हर घंटे के प्रत्येक घंटे में चार पांच बार ट्रिप करती है जिसे पावर हाउस में तैनात एस एस ओ लगता है सोता है या गपशप करने में मशगूल रहता है या तास खेलने में लगे रहते है जब उसे होश आता है सप्लाई लगाता है जे ई एसडीओ का पूछने पर फोन नही उठाते है लाइन मेन पूछने पर झट बोल देता है ओवरलोड के चलते ट्रिप कर गया होगा जब शाम हो जाती है फाल्ट होने लगता फाल्ट के नाम पर घंटो इस गर्मी में लाइन कटी रहती हैऔर छ:बजे के बाद रात्रि कोई निर्धारित समय नही की बिजली कितनी मिलेगी। बिजली ट्रिप कर जाती है तो बिजली कब आयेगी आधा घंटा या अड़तीस मिनट में सप्लाई देते है तुरन्त कट जाने पर के घंटा डेढ़ घंटे पर सप्लाई लगाते नही रसड़ा पावर हाउस में तैनात कुछ एस एस ओ ऐसे जो शराबी गंजेड़ी भगेंड़ी नशेड़ी व एहशान फारामोश है उनसे क्या मतलब सरकार की शाखा गिरे या सरकार चली जाय। यही नही ये तैनात अन्य नशा से परिपूर्ण है कोई बोलने वाला है नही जब ग्यारह बारह बजे रात को बिजली काटते या ट्रिप करता है तो कम्पलेन करने के लिए कहा करेगा। जेई एसडीओ बिजली के संबंध मे सही जबाब नही दे पाते है।हालात यह कि पैसे वालो के घरो मे चार पांच या आठ दश एसी लगा है और एक या दो बिल भुगतान कराते है और सब बिजली की चोरी में मिलीभगत कर पैसो का बन्दर बाट करते है सीधी साधी बिजली उपभोक्ता बोल नही पाता और बढ़ा हुआ बिल भी भुगतान करता है और नगर बिजली रात के समय पांच छ:घंटा और दिन में चार पांच घंटे पर संतोष करना पड़ता है।
इसके पूर्व जेई एसडीओ नही थे तो नगर में 18 घंटा से 19 निश्चित मिल जाया करता था 21.30 घंटे सरकार द्वारा नगर में बिजली आपूर्ति की जाने के आदेश निर्देश के बावजूद नगर में बिजली आठ दश घंटा मिल जाय तो ज्यादा है बिजली मनमानी काटने का सिलसिला 9- 10 बजे से चलता है लोगो कहना है एसडीओ जे ई विहिन रहा तो बिजली सुचारू रूप से मिलती रही है। अगर आने वाले समय बिजली की सुधार कर बिजली समय समय पर नही दिया गया और कटौती तथा ट्रिपिंग में सुधार नही किया गया तो कांग्रेस के नेता विशाल चौरसिया तथा लल्लन बागी पत्रकार ने चेतावनी देते हुए कहा कि जनता का बिजली विभाग पर क्या करेगी जिसका बिजली विभाग व शासन व प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा यही नहीं आन्दोलन के लिए बाध्य होगें ।
