भारी सफलता: वारंटधारी वांछित आरोपी घर से गिरफ्तार, लंबी आपराधिक सूची उजागर

जनपद अम्बेडकरनगर में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्याम देव के नेतृत्व में थाना टाण्डा पुलिस टीम ने 29.09.2025 को वारंट पर वांछित आरोपी धोंधे उर्फ ताज मोहम्मद पुत्र दोस्त मोहम्मद, उम्र करीब 30 वर्ष, निवासी तलवा पार थाना अलीगंज को उसके घर से सुबह 11:40 बजे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर माननीय न्यायालय द्वारा वाद संख्या 648/2023 के तहत वारंट जारी था, जो मु0अ0सं0-196/2022 धारा 3(1) यूपी गैंग एक्ट से संबंधित है। पुलिस ने बताया कि ताज मोहम्मद एक कुख्यात अपराधी है जिसका लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उस पर हत्या के प्रयास, लूट, धोखाधड़ी, शस्त्र अधिनियम, गैंग एक्ट और गोवध निवारण अधिनियम सहित कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त के खिलाफ अब तक 10 से अधिक गंभीर मामले दर्ज किए गए हैं जिनमें 307, 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506 भादवि समेत 3/25 आर्म्स एक्ट और 3(1) यूपी गैंग एक्ट जैसे गंभीर प्रकरण शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर आरोपी को न्यायालय भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है और ऐसे सभी वांछित व वारंटधारी अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। पुलिस की इस कार्रवाई को कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने और आम जनता में सुरक्षा का विश्वास कायम करने की दिशा में बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

और नया पुराने