अम्बेडकरनगर। थाना को0 टाण्डा पुलिस ने अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत सोमवार तड़के शाहपुर कुरमौल मोड़ से एक युवक को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान उपेन्द्र यादव (उम्र करीब 21 वर्ष), निवासी इस्माइलपुर बेल्दहां थाना को0 टाण्डा के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि उपेन्द्र के पास से एक अदद तमंचा .315 बोर और एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस पूछताछ में उपेन्द्र यादव ने चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि उसकी पुरानी रंजिश फैसल नामक युवक से है। दुश्मनी की वजह से उसने फैसल को जेल भिजवाने की योजना बनाई थी। इसके तहत रात लगभग 11:15 बजे उसने अपने मोबाइल (नंबर 7524987547) से फैसल (मोबाइल नंबर 9519635339) को फोन कर धमकी भरा संवाद रचा और इसके बाद अपनी मां के जरिए गांव के अखिलेश तिवारी को सूचना दिलवाई कि फैसल व उसके साथी उसे गोली मारकर अर्टिगा गाड़ी से अपहरण कर ले गए हैं। अखिलेश तिवारी ने इस झूठी कहानी को सच मानते हुए 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को जानकारी दी।
उपेन्द्र का इरादा था कि पुलिस उसकी खोजबीन करेगी लेकिन वह खुद अवैध तमंचा लेकर छिपकर बैठा रहा ताकि पकड़ा न जाए और फैसल के खिलाफ अपहरण व हमले का झूठा मुकदमा दर्ज हो जाए। पुलिस ने हालांकि मौके पर सघन जांच की और उपेन्द्र को पकड़ लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की झूठी सूचना देना गंभीर अपराध है और अवैध हथियार रखने के आरोप में भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।
थाना को0 टाण्डा पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0-323/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट तथा मु0अ0सं0-159/2025 धारा 109(1) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आलोक शुक्ला, हेड कांस्टेबल फूलचन्द यादव, हेड कांस्टेबल विनोद मिश्रा, कांस्टेबल संजीव शर्मा व कांस्टेबल अभय गुप्ता शामिल रहे।
पुलिस ने कहा है कि अपराधियों के खिलाफ इस तरह की सघन कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी और किसी भी व्यक्ति द्वारा झूठी सूचना या षड्यंत्र रचने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
