गोरखपुर। उपनगर के पटना चौराहा स्थित स्व. हरिहर पंसारी की आयुर्वेदिक दुकान का शुभारम्भ रविवार को बड़े ही उत्साह और परंपरागत रीति-रिवाजों के साथ किया गया। चेयरमैन प्रतिनिधि महेश उमर ने फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया और नगरवासियों को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर उमर ने कहा कि लंबे समय से नगर में शुद्ध आयुर्वेदिक दवाओं की उपलब्धता को लेकर लोगों में कमी महसूस की जा रही थी। इस दुकान के खुलने से अब नगर और आसपास के लोगों को एक ही छत के नीचे उचित मूल्य पर सभी तरह की गुणवत्तापूर्ण आयुर्वेदिक औषधियां और पूजन सामग्री उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है, और इसके प्रचार-प्रसार के लिए ऐसे प्रयास सराहनीय हैं।
दुकान के संचालक वैद्य अरविन्द गुप्ता ने उद्घाटन कार्यक्रम में विश्वास दिलाया कि ग्राहकों को यहां पूरी पारदर्शिता के साथ उच्च क्वालिटी की दवाएं और सामग्री उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने कहा कि ग्राहकों की संतुष्टि ही उनका सबसे बड़ा संकल्प है।
शुभारम्भ अवसर पर बड़ी संख्या में गणमान्य लोग और नगरवासी मौजूद रहे। प्रमुख रूप से सन्तोष जायसवाल, हिमांशु गौड़, विकास गौड़, उमेश यादव, विकास यादव सहित अनेक लोग कार्यक्रम के साक्षी बने और नए व्यवसाय की सफलता की शुभकामनाएं
दीं।

