ब्लॉक संसाधन केंद्र गोला में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय स्पेल- बी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस प्रतियोगिता में टॉप पांच में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों में प्राथमिक वर्ग में प्रथम सुकन्या गौड़ कंपोजिट विद्यालय बरईपार , द्वितीय अनुराग पी एम श्री परनई अर्जुनपुरा, तृतीय रितेश ऋतेष प्राथमिक विद्यालय भड़सरा, चतुर्थ गौर्वीका प्राथमिक विद्यालय परसिया, पंचम संयुक्त रूप से आर्याही राय बाड़ेपार एवं साक्षी सिंह देवकली पुराना, जूनियर वर्ग में शालू मौर्या प्रथम पी एम श्री विद्यालय मदरिया, अनुष्का पूर्व माध्यमिक विद्यालय रानीपुर द्वितीय, श्रृति पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरपार तृतीय, अंकिता कुमारी कंपोजिट विद्यालय ककरही चतुर्थ, सुष्मिता कंपोजिट विद्यालय गोला द्वितीय पंचम स्थान प्राप्त की।
इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ गोला के अध्यक्ष काशी नाथ तिवारी ने कहा कि स्पेल बी प्रतियोगिता का उद्देश्य भाषा विकास के साथ - साथ छात्र छात्राओं में समूह में प्रतिभाग की भावना को विकसित करना है। इसके चलते छात्र भविष्य में प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में खुले मन एवं मस्तिष्क से भाग ले सके।
इस अवसर पर मनोज सिंह, रामकृष्ण शुक्ल , उपेंद्र कुमार मिश्र, वीरेंद्र राय, जैनेंद्र दुबे, विनोद सिंह, एआर पी अवनीश नंदन पांडेय,
पूर्व एआर पी विपिन मिश्र, राम नयन शुक्ल, रवींद्र यादव,अनुज चौधरी,मिथिलेश राय, जय प्रकाश, अतुल कुमार, आनंद प्रकाश, शिव कुमार, समीक्षा मिश्र, एश्वर्य लक्ष्मी पांडेय, प्रदीप मिश्र, रंजीत कुमार, संजीव कुमार, सुरेन्द्र, मृत्युंजय राय, अभिषेक नायक, विवेक पाल, हरिकेश राम, विद्यासागर शुक्ल, प्रभेष प्रताप सिंह, रमेश कुमार, उपेंद्र यादव, रामनिवास, विजयानंद मौर्य, सरयू शरण, हरिश्चंद्र राम, मनीष गौड़, प्रिंस यादव, दिलवाकर सिंह, संतोष यादव, रामविलास यादव, देवी प्रसाद, राजन मल्ल आदि लोग उपस्थित रहे।
