बसखारी पुलिस ने पोक्सो व बीएनएस के आरोपी बाल अपचारी को किया गिरफ्तार

अम्बेडकरनगर। थाना बसखारी पुलिस टीम ने आज सुबह एक वांछित बाल अपचारी को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई की दिशा में कदम बढ़ाया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेंद्र कुमार के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी नगर नितीश तिवारी के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुकदमा पंजीकृत संख्या मु0अ0सं0-264/2025 (धारा 137(2)/87/65(1) बीएनएस व 3/4 पोक्सो एक्ट) में प्राथमिकी दिनांक 12.09.2025 को दर्ज थी। शिकायतकत्र्ता पहाड़ी निषाद पुत्र सुधीहल निषाद निवासी ग्रा0 कोतूपुर ने पंजीकृत प्राथमिकी में पीड़िता/अपहृता के बयान तथा संकलित साक्ष्यों के आधार पर मामला बढ़ोत्तरी करने का अनुरोध किया था, जिसके बाद जांच में हत्या/बलात्कार जैसी धाराओं से संबंधित बढ़ोत्तरी कर पोक्सो व अन्य धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।

गिरफ्तारी की घटना आज लगभग 11:45 बजे चन्द्रभान तिराहा, थाना बसखारी के पास हुई, जब मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक प्रेम बहादुर यादव तथा उनकी सादे वस्त्रों में टीम ने आरोपी को नियमानुसार पुलिस हिरासत में लिया। गिरफ्तार आरोपी कोतूपुर केवटाही थाना बसखारी का निवासी बताया जा रहा है।

थाना बसखारी ने बताया कि गिरफ्तारी पुलिस टीम के समन्वय से हुई जिसमें उपरोक्त उपनिरीक्षक के अलावा कांस्टेबल भूपेश चौधरी, कांस्टेबल मुस्तफा अंसारी (सादे वस्त्र), तथा म0का0 रीता शामिल थे। आरोपी से संबंधित आवश्यक बयान व साक्ष्य संकलन कर आवश्यक विधिक कार्रवाई जारी है।

पुलिस ने कहा कि अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगातार त्वरित एवं निर्णायक कार्रवाई की जा रही है और किसी भी प्रकार की संवेदनशील प्रकृति की घटना की रिपोर्ट मिलने पर शीघ्रता से जांच कर आरोपी के खिलाफ सफाई से कार्रवाई की जाएगी।

यह गिरफ्तारी स्थानीय लोगों व पीड़ित पक्ष के लिए राहत की बात मानी जा रही है। मामले की जांच थाना बसखारी द्वारा आगे बढ़ाई जा रही है और आवश्यकतानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई व न्यायालयीन प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

और नया पुराने