अम्बेडकरनगर। महरुआ थाना पुलिस ने मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत त्वरित कार्रवाई करते हुए मथानी गांव के निवासी कुलदीप पुत्र चन्द्रप्रकाश को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम मथानी निवासी राजकुमारी पत्नी सूर्यप्रकाश उपाध्याय द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 160/25 धारा 115(2)/352/351(3) बीएनएस पंजीकृत किया गया। इसके बाद महरुआ पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक अमित कुमार सिंह और आरक्षी मोहम्मद अय्यूब खान शामिल रहे।
मिशन शक्ति 5.0 अभियान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पुलिस महानिदेशक लखनऊ के निर्देश पर चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अम्बेडकरनगर पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) और क्षेत्राधिकारी भीटी के मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष यादवेन्द्र सोनकर के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
