महिलाओं और लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को हंसवर पुलिस ने किया गिरफ्तार

जनपद अम्बेडकरनगर में थाना हंसवर पुलिस टीम ने महिलाओं और लड़कियों के प्रति अश्लील भाषा का प्रयोग करने और अभद्र टिप्पणी करने वाले प्रिंस गौड़ (23), पुत्र राजेश गौड़, निवासी दौलतपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) हरेन्द्र कुमार और क्षेत्राधिकारी टाण्डा शुभम कुमार के पर्यवेक्षण में मिशन शक्ति अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। मिशन शक्ति/एंटी रोमियों टीम ने लगातार निगरानी और सूचना के आधार पर आरोपी को ट्रैक किया और 29 सितंबर 2025 को शाम 5:05 बजे अकबेलपुर चौराहे से तरौली मुबारकपुर जाने वाले रास्ते पर, चौराहे से लगभग 200 मीटर आगे गिरफ्तार किया।

अभियुक्त के खिलाफ थाना हंसवर पर मुकदमा संख्या 158/25, धारा 296 बीएनएस के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में उ0नि0 श्रवण कुमार, हे0का0 आलोक कुमार, म0हे0का0 नीलम और का0 ज्ञानेन्द्र यादव शामिल थे। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त लगातार महिलाओं और लड़कियों के साथ छिटकशी करने और आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने का दोषी था।

पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत जिले में महिलाओं और लड़कियों के प्रति किसी भी तरह के आपत्तिजनक व्यवहार पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। लोगों से भी अपील की गई है कि इस तरह की किसी भी घटना की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या हेल्पलाइन पर दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

और नया पुराने