रसड़ा (बलिया) : नागरिकों, कर्मचारियों, अधिकारियों, संविदाकर्मियों समेत सभी जनमानस की जरूरी आर्थिक, सामाजिक एवं विभिन्न प्रकार की सहायता हेतु बनाई नेशनल सेल्फ केयर टीम अब बलिया जनपद में भी सक्रियता दिखाने लगी है और शीघ्र ही बलिया जनपद के सभी तहसीलों में विविधि सामाजिक कार्यक्रमों को आयोजित कर जरूतमंदों को सहयता पहुंचाने की दिशा में कार्य प्रारंभ करेगी। संस्था के संस्थापक विवेकानंद के निर्देशन में बलिया जनपद के वरिष्ठ सदस्य सनी सिंह, सुनील कुमार, राहुल कुमार ने बलिया जपद के विभिन्न क्षेत्रों में नेशनल सेल्फ केयर टीम के नीतियों एवं कार्ययोजनाओं के प्रति जागरूक करते हुए लोगों को जोड़ने का कार्य किया। बुधवार को रसड़ा में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सनी सिंह व सुनील कुमार ने बताया कि नेशनल सेल्फ केयर टीम का सदस्य बन जाने पर किसी भी सदस्य की मृत्यु होने पर 50 लाख से एक करोड़ का सहयोग करने का लक्ष्य है। सदस्यों की बेटी की शादी में कन्यादान योजना के तहत 5 लाख रूपये तक के आर्थिक सहयोग का भी प्रावधान है। साथ ही साथ भविष्य में सदस्यों के इलाज में भी आर्थिक सहयोग का प्रावधान किया जाता है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त नेशनल सेल्फ केयर टीम द्वारा जन कल्याण हेतु दान, सहयोग, सदस्यों की गंभीर बीमारी पर उपचार, सदस्यों के बेटियों की पढ़ाई में सहयोग, रक्त दान शिवर का आयोजन करके जरूरतमंदों को रक्तदान, आर्गन डोनर की व्यवस्था, रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना तथा समय-समय पर विभिन्न योजनाएं चलाई जाती हैं। विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक सामाजिक आयोजनों में भी संस्था द्वारा सहयोग और भागीदारी की जाती है। टीम के पदाधिकारियों द्वारा सदस्यों एवं आमजन को सुरक्षित भविष्य देने की दिशा में संकल्पित भावना से कार्य किया जा रहा है और संस्था द्वारा बलिया में शीघ्र ही कई वृहद सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य किए जाएंगे।
Tags
बलिया
