गोला। लंबे समय से जनता की मांग को देखते हुए आखिरकार गोला से जिला मुख्यालय गोरखपुर के लिए नियमित रोडवेज बस सेवा की शुरुआत हो गई। यह बस सेवा विभिन्न मार्गों से होकर गोरखपुर पहुंचेगी, जिससे आमजन को यात्रा में काफी सहूलियत मिलेगी। शुक्रवार को चिल्लूपार विधानसभा के विधायक राजेश त्रिपाठी व क्षेत्रीय प्रबंधक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और हरी झंडी दिखाकर इस सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि गोला क्षेत्र की जनता लंबे समय से इस सुविधा की मांग कर रही थी। उन्होंने इस जनहित के मुद्दे को प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के समक्ष रखा था, जिसके बाद इस मांग को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने इसे स्वीकृति दी। बस सेवा शुरू होने से स्थानीय लोगों को अब गोरखपुर जाने में आसानी होगी और उन्हें निजी वाहनों या अतिरिक्त किराए पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
Tags
गोरखपुर
