गोरखपुर जनपद बड़हलगंज क्षेत्र में नवरात्रि के द्वितीय दिन समय थान पड़ौली मंदिर में उमड़ी आस्था की भीड़

 


गोरखपुर। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर गोरखपुर जनपद के दक्षिणांचल स्थित प्राचीन समय थान पड़ौली मंदिर में दूसरे दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। माता समय देवी के दरबार में भक्तों की गूंजती आवाज़ों से वातावरण भक्तिमय बना रहा।

बड़हलगंज से लगभग दस किलोमीटर दूर स्थित यह मंदिर क्षेत्र की आस्था का प्रमुख केंद्र है। मान्यता है कि मां समय देवी सबकी मनोकामनाएं पूरी करती हैं और यहां से कोई भक्त खाली हाथ नहीं लौटता। यही कारण है कि नवरात्रि में दूर-दराज़ से श्रद्धालु दर्शन हेतु यहां पहुंचते हैं।

मंदिर परिसर को नवरात्रि अवसर पर आकर्षक ढंग से सजाया गया है। रंग-बिरंगी झालरों और रोशनी से सजे दरबार में पूरे दिन भक्ति-संगीत गूंजता रहा। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इन धार्मिक स्थलों से भारतीय संस्कृति और सभ्यता की गहरी जड़ें जुड़ी हुई हैं।

पूरे वर्ष भक्तों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन नवरात्रि के दिनों में यहां का दृश्य किसी बड़े उत्सव से कम नहीं होता। श्रद्धालुओं के चेहरों पर मां के दर्शन से उमंग और संतोष झलक रहा था।

आज दर्शन के दौरान क्षेत्र के प्रमुख श्रद्धालुओं में कृष्णा यादव, नागेंद्र, नितिन दुबे सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।


और नया पुराने