गोरखपुर। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा गर्भवती और धात्री महिलाओं को पोषण व स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। किशोरियों को पोषण, स्वास्थ्य और जीवन कौशल के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इस दिशा में योगी सरकार द्वारा उठाया गया यह अहम कदम है। यह विचार शुक्रवार को प्रधानमंत्री के महत्वकांक्षी कार्यक्रम "राष्ट्रीय पोषण माह" में 17 सितंबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक आयोजित हो रहे कार्यक्रम के अंतर्गत बाल विकास एवं पुष्टाहार परियोजना बड़हलगंज द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए विधायक राजेश त्रिपाठी ने व्यक्त किया। जागरूकता रैली को संबोधित करते हुए विधायक राजेश त्रिपाठी ने कहा कि अनुपूरक पुष्टाहार कार्यक्रम के तहत स्वयं सहायता समूहों को पुष्टाहार के उत्पादन और वितरण से जोड़ा गया है। इससे न केवल महिलाओं की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई है, बल्कि उनके परिवार की आय में वृद्धि और समाज में सम्मान भी बढ़ा है। यह पहल मिशन शक्ति के आत्मनिर्भरता के संकल्प को मूर्त रूप दे रही है।उन्होंने विशाल पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने हिस्सा लिया। रैली ने पोषण माह के संदेशों को नारों के माध्यम से जन जन तक पहुंचाया।इसके बाद शिशुओं का अन्नप्राशन, गर्भवती महिलाओं की गोदभराई विधायक द्वारा की गई।कार्यक्रम में फरसाड़ की आंगनबाड़ी कार्यकत्री अंजली पाण्डेय की लाभार्थी पारूल गौड प्री प्राइमरी में पुरस्कृत हुई। इस अवसर पर प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी संतोषी राय,ब्लाक को_आर्डिनेटर अमित शाही,राजेश राय (यूनिसेफ), विशाल राय,कार्यक्रम सहयोगी कप्तान सिंह सहित तमाम आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां उपस्थित रहीं।
Tags
गोरखपुर
