बड़हलगंज क्षेत्र में करंट व बोलेरो हादसे से दो लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने बोलेरो चालक पर दर्ज किया केस

बड़हलगंज थाना क्षेत्र के मुकुंदवार गांव मे सोम टैक्सवार की रात पंप में करेंट आने से किसान मोतीलाल निषाद (55 वर्ष) पुत्र अकलू निषाद की मौत हो गई। मृतक राज मिस्त्री का काम करता था। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोतीलाल सोमवार की रात खेत मे पानी चलाते समय  मोटरपंप मे करेंट उतरने से उसकी चपेट मे आ गया। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक की तीन पुत्रिया व दो पुत्र है। जिसमे एक पुत्री की शादी हो चुकी है। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 बोलेरो चालक के विरुद्ध केस दर्ज 

बड़हलगंज क्षेत्र के सेमरा बुजुर्ग गांव में बोलेरो बैक करने के दौरान हुई परशुराम साहनी की मौत के मामले मे मृतक की बहू उषा देवी की तहरीर पर पुलिस ने सेमरा बुजुर्ग निवासी बोलेरो चालक घरभरन यादव के खिलाफ धारा 281,106, 125 (ए) 125 (बी) व 324 (4) के तहत केस दर्ज कर चालक की तलाश मे लगी है। 

बता दे कि सोमवार की शाम सेमरा बुजुर्ग निवासी परशुराम साहनी व पड़ोसी बसंत निषाद की पत्नी जगदेइया देवी घर के दरवाजे के पास बैठी थी। इस बीच एक बोलेरो चालक गाड़ी को बैक करने लगा जिसकी चपेट मे आने से परशुराम साहनी की मौत हो गई व जगदेइया देवी बुरी तरह घायल हो गई। बोलेरो की ठोकर से वादी उषा देवी की दुकान का भी काफी नुकसान हुआ है।

और नया पुराने