अंबेडकरनगर। अकबरपुर थाना क्षेत्र के मुबारकपुर मरैला गांव में मंगलवार की रात एक युवक को ग्रामीणों ने चोर समझकर पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह युवक को भीड़ से छुड़ाकर सुरक्षित थाने लाया। जांच में पता चला कि युवक मानसिक रूप से बीमार है और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पहले से दर्ज थी।
पुलिस के अनुसार युवक की पहचान 29 वर्षीय संजीव कुमार पुत्र राजीव वर्मा, निवासी दीपक बिहार कॉलोनी, थाना नरौला, दिल्ली के रूप में हुई है। बताया गया कि वह लंबे समय से मानसिक बीमारी से जूझ रहा है। परिजन कुछ दिन पहले उसका इलाज कराने के लिए उसे बसखारी थाना क्षेत्र स्थित किछौछा दरगाह लाए थे।
29 सितम्बर को संजीव अचानक दरगाह से लापता हो गया था। इस घटना के बाद परिजनों ने बसखारी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बीती रात वह भटकते-भटकते मरैला गांव पहुंच गया। अपरिचित युवक को देखकर ग्रामीणों को शक हुआ और उन्होंने उसे चोर समझकर हंगामा मचा दिया। इसी बीच कुछ लोगों ने उसकी पिटाई भी कर दी।
सूचना पर मरैला चौकी प्रभारी राजेश यादव टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराया। बाद में रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि उसके गुमशुदा होने की तहरीर पहले से बसखारी थाने में दर्ज है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी और युवक को सुरक्षित उनके हवाले कर दिया।
