गोरखपुर। बड़हलगंज: बुधवार को मिनी ग्रामीण स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव के दौरान "रन स्वदेशी" थीम पर आयोजित मिनी मैराथन प्रतियोगिता के शुभारम्भ के अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद बांसगांव कमलेश पासवान तथा विधायक चिल्लूपार राजेश त्रिपाठी ने बाल विकास परियोजना बड़हलगंज द्वारा लगाए गए स्टाल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने दो गर्भवती महिलाओं का गोद भराई और छह माह के दो बच्चों का अन्नप्राशन कराकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
कार्यक्रम में मंत्री कमलेश पासवान ने कहा कि ऐसे आयोजन केवल खेल तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि इन्हें गर्भवती महिलाओं और बच्चों तक सरकारी योजनाओं के लाभ पहुँचाने का माध्यम भी बनाया जाना चाहिए। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि वे घर-घर जाकर जच्चा-बच्चा के स्वास्थ्य की नियमित निगरानी करें और उन्हें सरकार की पुष्टाहार योजनाओं के बारे में जागरूक करें। मंत्री ने बताया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य माँ और बच्चे दोनों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाना है और आंगनवाड़ी के माध्यम से यह लक्ष्य अधिक प्रभावी तरीके से पूरा किया जा सकता है।
इस अवसर पर प्रभारी सीडीपीओ संतोषी राय, मीना शर्मा, निर्मला, पूनम पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय, अंजलि पाण्डेय, ज्योत्सना मिश्रा, शीला शर्मा सहित अन्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम में बच्चों और माताओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया गया और स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की।

