रसड़ा, बलिया। प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्वाहन 11:00 बजे रसड़ा प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र बहादुर सिंह एवं आदर्श नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे मतलूब अहमद ने प्रभारी निरीक्षक से आग्रह किया कि वे रसड़ा थाने में होने वाली पीस कमेटी की मीटिंग में पत्रकारों को आमंत्रित करें। उन्होंने कहा की पुलिस कोतवाली को पत्रकारों का हमेशा सहयोग मिलता रहेगा ।प्रभारी निरीक्षक महोदय ने पत्रकारों से आग्रह किया कि बिना थाने से पुष्टि किए किसी भी समाचार को एक तरफा न प्रकाशित करें । पत्रकारों को पुलिस का हमेशा सहयोग मिलेगा और पीस कमेटी की मीटिंग में पत्रकारों को अवश्य ही आमंत्रित किया जाएगा।
इसी प्रकार से अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य ने पत्रकारों का अपने कक्ष में स्वागत किया और पत्रकारों की इस मांग पर सहमति व्यक्ति की कि उन्हें कहीं प्रेस क्लब के लिए जमीन का आवंटन किया जाएगा और वे इस बात का पता लगाएंगे कि अगर कहीं जमीन उपलब्ध है वह प्रेस क्लब के लिए आवंटित किया जाए।
इस प्रतिनिधिमंडल में सर्वश्री गोपाल जी , कृष्णा शर्मा, भगवान पांडेय ,श्याम कृष्ण गोयल आदि लोग शामिल रहे।

