अकबरपुर पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर वाहन चोर, चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

अम्बेडकरनगर जनपद के थाना कोतवाली अकबरपुर पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) हरेंद्र कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 14 अक्टूबर 2025 को क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम द्वारा रम्मनपुर चन्दनपारा क्षेत्र में रामलीला ड्यूटी के दौरान मुखबिर की सूचना पर रविवहाउद्दीनपुर मोड़ के पास एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका गया, जिस पर सवार तीनों अभियुक्तों—मोनू पुत्र राजेश सोनी निवासी दोस्तपुर सुल्तानपुर, मो. साहिल पुत्र मो. असलम निवासी मीरानपुर अकबरपुर, और राहुल मोदनवाल पुत्र श्यामसुंदर मोदनवाल निवासी शहजादपुर अकबरपुर—को मौके पर गिरफ्तार किया गया। तलाशी में उनके पास से एक हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल (UP-42-AU-4811) बरामद हुई, जो चोरी की निकली। पूछताछ में अभियुक्तों ने तीन अन्य मोटरसाइकिलें झाड़ियों में छिपाकर रखने की बात कबूली, जिनमें HF डीलक्स (UP-51-AP-5373), पल्सर (UP-42-BS-8617) और एक अन्य बाइक (UP-54-H-3890) शामिल हैं। तीनों अभियुक्तों पर पहले से कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, धोखाधड़ी, शस्त्र अधिनियम और गिरोहबंदी जैसे अपराध शामिल हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडेय, उपनिरीक्षक इसहाक खान, नेहा सिद्धार्थ, राकेश खरवार, अजय कुमार त्रिपाठी समेत 12 सदस्य शामिल थे। अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही के उपरांत न्यायालय भेज दिया गया है।

और नया पुराने