शादी का झांसा देकर 6 साल तक करता रहा शोषण, आरोपी रंजीत सोनकर जलालपुर बाईपास से गिरफ्तार


पाक्सो एक्ट समेत गंभीर धाराओं में दर्ज है मुकदमा, कोतवाली अकबरपुर पुलिस ने की गिरफ्तारी

अम्बेडकरनगर: कोतवाली अकबरपुर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर लंबे समय तक शारीरिक शोषण करने और बाद में शादी से इनकार करने के मामले में आरोपी रंजीत पुत्र सुरेश सोनकर, निवासी संघतिया शहजादपुर, उम्र 25 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पीड़िता द्वारा थाना कोतवाली अकबरपुर में दर्ज कराए गए मुकदमे संख्या 780/25 में भारतीय न्याय संहिता की धारा 69, 115(2), 352 बीएनएस व 5/6 पाक्सो एक्ट के तहत केस पंजीकृत है। मामला अत्यंत गंभीर और संवेदनशील होने के कारण पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) हरेन्द्र कुमार के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत उक्त आरोपी की तलाश की जा रही थी।

कोतवाली अकबरपुर पुलिस टीम को इस मामले में तब सफलता मिली जब आज दिनांक 11 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर जलालपुर बाईपास पर आरोपी की मौजूदगी की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रंजीत पुत्र सुरेश सोनकर निवासी संघतिया शहजादपुर, थाना कोतवाली अकबरपुर बताया। पुलिस ने उसे मौके पर ही उसके अपराध और संबंधित धाराओं की जानकारी देते हुए दोपहर लगभग 12:40 बजे हिरासत में ले लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने आरोप लगाया है कि रंजीत सोनकर ने पिछले छह वर्षों से उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और जब विवाह की बात आई तो उसने साफ इनकार कर दिया। पीड़िता की उम्र और घटना की प्रकृति को देखते हुए इस मामले में पाक्सो एक्ट की धाराएं भी लगाई गई हैं, जिससे स्पष्ट होता है कि मामला नाबालिग से जुड़ा हो सकता है। पुलिस इस मामले की विवेचना गंभीरता से कर रही है और अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

इस गिरफ्तारी को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है। आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पाण्डेय के साथ उपनिरीक्षक राकेश खरवार, हेड कांस्टेबल मनोज कुमार तथा कांस्टेबल राहुल मद्धेशिया शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया कि जिले में इस तरह के संवेदनशील मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है और महिला अपराधों के प्रति पुलिस पूरी तरह सजग है।

जनपद पुलिस ने यह भी अपील की है कि इस तरह के मामलों में पीड़िताएं बिना किसी डर के सामने आएं और दोषियों को कानून के कठघरे में खड़ा करने में सहयोग करें। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पीड़िताओं की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और उन्हें हरसंभव न्याय दिलाया जाएगा।

और नया पुराने