थाना बसखारी पुलिस ने 2 वांछित अभियुक्तों को दबोचा, भतीजे की मारपीट और अगवा करने का खुलासा

अम्बेडकरनगर जिले के थाना बसखारी पुलिस ने आज 2 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त हैं विपिन पासवान (उम्र 25 वर्ष) और कुनाल पासवान (उम्र 21 वर्ष), निवासी ग्राम पूरा चौबे, थाना हंसवर। यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना के आधार पर सुबह 12:50 बजे दशरैचा से की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों को आवश्यक विधिक कार्यवाही के बाद न्यायालय भेजा गया।

थाना बसखारी में मु0अ0सं0-285/25 धारा 191(2)/115(2)/127(2)/117(2)/110/140(4) BNS के तहत दर्ज इस मामले में आरोप है कि अभियुक्तों ने वादी राजेंद्र गौतम के भतीजे आकाश को रोककर और मार-पीट कर गाड़ी में बैठाया, धारदार हथियार और लात-घूसों से पीटा, और उसे बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक दिया।

विपिन पासवान का पहले से ही आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ थाना हंसवर में 188/19 और 32/20 मु0अ0सं0 दर्ज हैं, जिसमें धारा 323/504/506 भादवि शामिल है। गिरफ्तारियों के समय अभियुक्तों के पास एक मोटरसाइकिल (पैशन प्रो) भी बरामद की गई।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शशांक शुक्ला, आशुतोष कुमार, नरसिंह यादव, मुस्तफा अंसारी और राकेश कुशवाहा शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी जिले के निर्देश तथा क्षेत्राधिकारी नगर के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई है।

और नया पुराने