सैदपुर लेदुआडीह गांव में चोरी, चार लाख के जेवरात पर चोरों ने किया हाथ साफ

अंबेडकरनगर। हंसवर थाना क्षेत्र के सैदपुर लेदुआडीह गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक घर में सेंध लगाकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। चोर घर के पिछले हिस्से की दीवार तोड़कर अंदर दाखिल हुए और आलमारी व बक्से के ताले तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात लेकर फरार हो गए। मंगलवार सुबह घटना का पता चलने पर पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी रामतीरथ प्रजापति के घर में देर रात चोरों ने घुसपैठ की। घर में रखी आलमारी और बक्से को तोड़कर उन्होंने करीब चार लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। जब सुबह परिवार के सदस्य जागे तो घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और ताले टूटे मिले। जेवर गायब देखकर परिजनों के होश उड़ गए।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचित किया। थानाध्यक्ष हंसवर बीबी सिंह पुलिस बल व फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे लोगों में भय का माहौल है। पुलिस ने जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।

और नया पुराने