अंबेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव नहर में तैरता हुआ मिला। यह घटना बसखारी क्षेत्र के नई बाजार नहर की है, जहां सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने शव देख तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर बसखारी थानाध्यक्ष सुनील पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान अच्छेलाल (पुत्र गिरधारी) निवासी मखदूमनगर, बसखारी के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष सुनील पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृत्यु के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का खुलासा होगा। स्थानीय लोगों के मुताबिक, अच्छेलाल रविवार देर शाम घर से निकला था और उसके बाद से लापता था।
फिलहाल पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है कि युवक की मौत हादसा है या फिर इसके पीछे कोई अन्य वजह छिपी हुई है।
Tags
अम्बेडकर नगर
