टाण्डा पुलिस का बड़ा एक्शन: गैंगस्टर मोहम्मद रफीक गिरफ्तार, सात मुकदमों में था फरार

अम्बेडकरनगर, 07 अक्टूबर 2025 – अपराधियों के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत टाण्डा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहे शातिर अपराधी मोहम्मद रफीक पुत्र मोहम्मद रशीद उर्फ मोहम्मद आसिफ, निवासी छज्जापुर थाना टाण्डा, को मंगलवार सुबह करीब 08:05 बजे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर जनपद अम्बेडकरनगर समेत जनपद बस्ती में भी गंभीर धाराओं में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली टाण्डा पर पंजीकृत मु.अ.सं. 333/2025 धारा 3(1) यू.पी. गैंगस्टर एक्ट में वांछित मोहम्मद रफीक लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था। उस पर हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट, धमकी, चोरी, अवैध असलहा रखने और गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में कुल सात मुकदमे दर्ज हैं। इनमें थाना टाण्डा, अलीगंज (अम्बेडकरनगर) और नगर थाना (बस्ती) से जुड़े मामले शामिल हैं।गिरफ्तारी अभियान पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर अभिजित आर शंकर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) तथा क्षेत्राधिकारी टाण्डा के मार्गदर्शन में चलाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर टाण्डा कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी की और सुबह के समय अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में उ0नि0 रणजीत सिंह, उ0नि0 दिनेश चन्द्र मौर्य, का0 राहुल यादव और का0 चमन सिंह शामिल रहे। टीम ने पूरी सतर्कता और योजना के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया।


और नया पुराने