जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के चौधरीपुर गांव में 20 सितंबर की रात चोरों ने तीन घरों में सेंध लगाई। कौला देवी, सावन और जीत बहादुर वर्मा के घरों से नकदी और जेवर समेत करीब पंद्रह लाख रुपये से अधिक का माल पार हो गया। सुबह परिवार के जागने पर टूटे ताले और बिखरा सामान देखकर लोगों के होश उड़ गए।
इसके कुछ दिन बाद 26 सितंबर की रात बसखारी क्षेत्र के कटया गंजन गांव में कौशल तिवारी के घर चोरी की वारदात हुई। चोरों ने बक्सों और चैनलों के ताले तोड़कर लाखों रुपये के गहने उड़ा लिए। इसी तरह 6 अक्टूबर की रात हंसवर थाना क्षेत्र के सैदपुर लेदुआडीह गांव में रामतीरथ प्रजापति के घर के पीछे की दीवार काटकर चोरों ने करीब चार लाख रुपये के जेवर पर हाथ साफ कर दिया।
इन लगातार वारदातों के बाद ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। लोगों का कहना है कि पुलिस महज गश्त की खानापूर्ति कर रही है। कई गांवों में युवाओं और बुजुर्गों ने मिलकर रातभर चौकसी दल बनाकर पहरा देना शुरू कर दिया है, फिर भी चोरों का आतंक थम नहीं रहा।
उधर, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटनाओं की जांच जारी है और कुछ मामलों में जल्द ही खुलासा किया जाएगा। लेकिन बढ़ती चोरी की इन वारदातों ने ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
Tags
अम्बेडकर नगर
