अम्बेडकरनगर थाना बसखारी में बुधवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसमें थाना क्षेत्र के ग्राम घेरवा मरौचा की निवासी मधु पत्नी संजय कुमार की कथित तौर पर उसकी सास ज्ञानमती पत्नी घरभरन (64) और देवरानी रंजना पत्नी संजीव (23) ने खाने में जहर देकर हत्या कर दी। मृतका के पिता इन्द्रबली पुत्र रामअवध निवासी ग्राम भिदूण (मुसलहा) ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार के दिशा-निर्देशन में अपराध व अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के अभियान के तहत त्वरित कार्रवाई की गई। क्षेत्राधिकारी नगर नितीश तिवारी के निर्देशन में थानाध्यक्ष बसखारी सुनील कुमार पाण्डेय ने हमराही पुलिस बल के साथ शनिवार को अभियुक्ताओं को शुकुल बाजार हाईवे के पास गिरफ्तार किया और न्यायालय भेज दिया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी की गई आरोपी 1. ज्ञानमती पत्नी घरभरन और 2. रंजना पत्नी संजीव ने कथित तौर पर मधु को मारने के लिए जानबूझकर जहर दिया था, जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और परिवार के लोग शोक में डूब गए।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय, उनि0 कमलेश यादव, का0 बृजेश यादव, का0 अजय चौधरी, म0का खुशबू पटेल और म0का0 रतन शुक्ला शामिल थे। पुलिस ने बताया कि मुकदमा संख्या 307/2025, धारा 103(1)/123 बीएनएस के तहत अभियुक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और पुलिस की कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों पर किसी भी सूरत में छूट नहीं दी जाएगी और सभी कानूनी कार्रवाई पूरी पारदर्शिता के साथ की जाएगी।
