“Sardar@150 Unity March” से गूंजा अम्बेडकर नगर – युवाशक्ति, एकता और राष्ट्रगौरव का संकल्प

अम्बेडकर नगर, 25 अक्टूबर 2025। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा MY Bharat अम्बेडकर नगर के संयुक्त तत्वावधान में “विकसित भारत पदयात्रा” कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर आज सर्किट हाउस अम्बेडकर नगर में एक भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जनपद प्रभारी एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग के अध्यक्ष माननीय वैजनाथ रावत जी (पूर्व मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) ने की। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री त्रंबकेश्वर तिवारी, विधान परिषद सदस्य माननीय डॉ. हरिओम पाण्डेय, कटेहरी विधायक माननीय धरमराज निषाद, पूर्व विधायक आलापुर माननीय त्रिवेणी राम सहित जनपद के गणमान्य नागरिक, अधिकारी एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे। प्रेस वार्ता में माननीय वैजनाथ रावत जी ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के “जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण” के विज़न को साकार करने हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ने “Sardar@150 Unity March” की शुरुआत 6 अक्टूबर 2025 से की है, जो भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जी ने इसका डिजिटल शुभारंभ MY Bharat पोर्टल से किया, जिसके अंतर्गत सोशल मीडिया रील प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता और “Sardar@150 Young Leaders Program” जैसे नवाचार शामिल हैं। अभियान के तहत 31 अक्टूबर से 25 नवंबर तक देशभर में जिला स्तरीय 8–10 किमी लंबी पदयात्राएँ आयोजित की जाएंगी, जिनसे पूर्व विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में निबंध, वाद-विवाद, संगोष्ठियाँ, नशामुक्त भारत शपथ, स्वदेशी मेले और स्वच्छता अभियान होंगे। इस दौरान युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के प्रति प्रेरित किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर यह भव्य यात्रा 26 नवंबर से 6 दिसंबर 2025 तक सरदार पटेल की जन्मभूमि करमसद से लेकर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवड़िया तक 152 किमी की दूरी तय करेगी, जिसमें हर पड़ाव पर विकसित भारत की प्रदर्शनी, सांस्कृतिक उत्सव और “सरदार गाथा” का आयोजन होगा। जिला सूचना अधिकारी श्री विनय वर्मा, जिला युवा अधिकारी (MY Bharat) श्रीमती मीनू बोहरा एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के अंत में माननीय वैजनाथ रावत जी ने जिले के सभी युवाओं से आह्वान किया कि वे इस ऐतिहासिक राष्ट्रीय अभियान में पंजीकरण कर सक्रिय भागीदारी करें और एक भारत, श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँ। पंजीकरण हेतु लिंक है – https://mybharat.gov.in/pages/unity_march

और नया पुराने