अम्बेडकरनगर। अपराध नियंत्रण और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सम्मनपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। थाना सम्मनपुर पुलिस टीम ने मुकदमा संख्या 234/25 धारा 137(2)/87/352/351(3) बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त मोनू उर्फ नवनीत पुत्र इन्द्रजीत, उम्र लगभग 19 वर्ष, निवासी ग्राम चकिया अमरतल थाना सम्मनपुर जनपद अम्बेडकरनगर को रविवार को सुबह करीब 11 बजे ग्राम हजपुरा चौराहे से लगभग 100 मीटर आगे से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के विरुद्ध बीते 24 अक्तूबर को एक महिला ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि मोनू उर्फ नवनीत उसकी 17 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया और पूछताछ करने पर परिजन गाली-गलौज व धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने मामले में पाक्सो एक्ट की धाराएं भी बढ़ाई थीं। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मो. शरीफ व मुख्य आरक्षी प्रदीप यादव शामिल रहे। गिरफ्तार आरोपी को आवश्यक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेज दिया गया है।
Tags
अम्बेडकर नगर
