अंबेडकर नगर। जैतपुर थाना क्षेत्र के बेरमा गांव में शुक्रवार को उस समय मातम छा गया जब आजमगढ़ जिले में काम कर रहे रत्नाकर पांडे (36) की जनरेटर से करंट लगने से मौत हो गई। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार, रत्नाकर पांडे पुत्र जयप्रकाश पांडे उर्फ दूधनाथ पांडे पिछले तीन महीनों से आजमगढ़ जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के चांदनी चौक स्थित पंकज अग्रहरी की बक्सा डेहरी की दुकान पर कारीगर के रूप में कार्यरत थे। रोजाना की तरह शुक्रवार को भी वे सुबह बेरमा गांव से काम पर गए थे। काम करते समय अचानक जनरेटर में करंट उतर आया, जिससे रत्नाकर उसकी चपेट में आ गए।
दुकान मालिक पंकज अग्रहरी और अन्य कर्मचारियों ने तत्काल उन्हें आजमगढ़ के अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद रत्नाकर को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी सीमा पांडे बदहवास होकर बेहोश हो गईं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
रत्नाकर अपने तीन भाइयों में सबसे बड़े थे और उनके पीछे दो मासूम बेटियां हैं। उनकी माता का निधन दस वर्ष पूर्व ही हो चुका था। पिता जयप्रकाश पांडे की आंखों में बेटे के बिछड़ने का गम साफ झलक रहा था।
सूचना मिलते ही अहरौला थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आजमगढ़ भेज दिया। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है। पोस्टमॉर्टम दोपहर 2 बजे किया जाएगा।
ग्राम प्रधान दिनेश कुमार ने शासन-प्रशासन से मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि रत्नाकर बेहद मेहनती और ईमानदार युवक थे। अब परिवार के भरण-पोषण, दोनों बेटियों की शिक्षा और विवाह के लिए सरकारी मदद आवश्यक है।
इस दुखद घड़ी में प्रधान दिनेश कुमार, विनोद कुमार तिवारी सहित अनेक ग्रामीण बेरमा गांव स्थित रत्नाकर के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।
