सुल्तानगढ़ पुल के पास गैर-इरादतन हत्या के तीन आरोपी गिरफ्तार, मृतक विपुल सिंह की पिटाई के मामले में बड़ी कार्रवाई

अम्बेडकरनगर में थाना सम्मनपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए ग्राम केशवपुर कटुईया में हुई गैर-इरादतन हत्या के तीन आरोपियों को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। घटना 23 नवंबर की है, जब विपुल सिंह नामक व्यक्ति को कथित रूप से घर में घुसने की आशंका पर ग्रामीण रामतीरथ, उसका पुत्र अतुल और पत्नी भानमती ने बेरहमी से पीट दिया था। गंभीर अवस्था में उसे एम्बुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ 24 नवंबर को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए थाना सम्मनपुर में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इसी क्रम में चल रहे वांछित अभियुक्तों की तलाश अभियान के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि तीनों आरोपी सुल्तानगढ़ पुल के पास बरियावन पट्टी रोड पर मौजूद हैं। थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप, कांस्टेबल विशाल शर्मा, सतीश यादव और महिला कांस्टेबल नीलम पाण्डेय की टीम ने मौके पर पहुंचकर सुबह लगभग 7:15 बजे तीनों को दबोच लिया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार रामतीरथ, अतुल और भानमती के खिलाफ पहले भी मारपीट, गाली-गलौज, धमकी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें 2020 से 2024 तक के कई प्रकरण शामिल हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूरी कार्रवाई पूरी करते हुए तीनों को न्यायालय रवाना कर दिया। इस मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है, वहीं पुलिस का कहना है कि कानून अपने हाथ में लेने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

और नया पुराने