सोमवार के दिन बड़हलगंज खडेसरी साई मंदिर गोरखपुर हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे

आलोक गुप्ता, मानव शिक्षा सेवा संस्थान 63 जोड़ों का भव्य सामूहिक विवाह संपन्न रहा


गोरखपुर। समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय मानव शिक्षा सेवा संस्थान परिवार एक बार फिर सुर्ख़ियों  में है 63 गरीब बहन बेटियों का सामूहिक विवाह का आयोजन आज सफल रहा, लोगों के चेहरे पर मुस्कान, और एक ही नाम मानव सेवा शिक्षा संस्थान, 

इस विवाह कार्यक्रम में

मुख्य अतिथि , कैबिनेट मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, और उनके पुत्र डॉ अरविंद राजभर

ने 63 जोड़ों को अपना आशीर्वाद दिया और सभी लोगों को शुभकामनाएं भी दीं।

उन्होंने कहा मानव शिक्षा सेवा संस्थान के द्वारा यह आयोजन समाज के लिए गर्व की बात है। ऐसी सेवा हर, समाज के लोगों को करना चाहिए।


 वर वधुओं को आशीर्वाद देते हुए आलोक गुप्ता ने  कन्यादान किया ,

और उन्होंने कहा जब तक मैं जीवित हूं  समाज सेवा और गरीब बहन बेटियों का विवाह कराता रहूंगा । और हर महीने 21 शादियां करता भी हूं।

इस कार्यक्रम में विश्व हिंदू रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शिखर गुप्ता, भाजपा अभिनेत्री पूनम गुप्ता, समाजसेविका अनीता यादव, विश्व हिंदू रक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष अभिषेक राय समाजसेविका प्रिया गुप्ता, समाजसेवी पंकज यादव, मंगेश तिवारी, हरिकेश यादव, सुनील यादव ,बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

सभी 63 जोडे जो शादी के बंधन में बंधे ,

उन्होंने भी मानव शिक्षा सेवा संस्थान के संस्थापक आलोक गुप्ता का आभार प्रकट किया और  उनके पुत्र विश्व हिंदू रक्षा परिषद

की प्रदेश अध्यक्ष और उनकी टीम के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।



और नया पुराने