जनपद अम्बेडकरनगर के थाना सम्मनपुर क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक महिला से मोबाइल फोन और गले का लाकेट छीनकर फरार हो रहे दो शातिर लुटेरों को ग्रामीणों की बहादुरी और पुलिस की त्वरित कार्रवाई के चलते गिरफ्तार कर लिया गया। घटना 22 नवंबर की दोपहर लगभग 1 बजे हुई, जब पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक महिला से लूटपाट कर तेजी से भागने लगे। पीड़िता के शोर मचाने पर आसपास मौजूद ग्रामीण तुरंत हरकत में आए और संयम व साहस का परिचय देते हुए दोनों आरोपियों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। सूचना मिलते ही थाना सम्मनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और अभियुक्तों को हिरासत में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
पूछताछ और तलाशी में दोनों युवकों के कब्जे से लूटा गया ओप्पो मोबाइल फोन (क्षतिग्रस्त), 786 अंकित पीली धातु का लाकेट, एक पल्सर मोटरसाइकिल UP44AB7316 (काले रंग), एक .32 बोर पिस्टल, दो जिंदा कारतूस तथा अभियुक्तों के पास मौजूद एक वीवो और एक सैमसंग मोबाइल फोन बरामद किए गए। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान दशरथ पुत्र श्यामसुन्दर निवासी विहलोलपुर जाफरगंज थाना कोतवाली अकबरपुर तथा शक्ति पुत्र नन्दलाल राजभर निवासी कजरी जमालुद्दीनपुर थाना सम्मनपुर के रूप में हुई। दोनों को पुलिस ने उसी दिन शाम करीब 3:45 बजे अमरौला जैनापुर पुल के पास से विधिवत गिरफ्तार किया।
घटना के संबंध में पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना सम्मनपुर में मु0अ0सं0 259/25 धारा 309(4)/317(2) बीएनएस तथा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर न्यायालय भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि अभियान के तहत अपराध नियंत्रण और वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। ग्रामीणों की सतर्कता और तत्परता ने बड़ी वारदात को सफल होने से रोक दिया, वहीं पुलिस की त्वरित कार्रवाई से दोनों शातिर अपराधी जल्द ही कानून की गिरफ्त में आ गए।
