हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 22 नवंबर को गोरखपुर आएंगे। वे विभिन्न कार्कायक्रमों में हिस्सा लेने के बाद अगले दिन यानी 23 को जयपुर के लिए निकल जाएंगे।उनके आगमन को लेकर हिमाचल प्रदेश के राजभवन से प्रोटोकॉल जारी कर दिया गया है।
प्रोटोकॉल के मुताबिक, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल 22 को पूर्वाह्न 11:40 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से अपने बेतियाहाता स्थित आवास पहुंचेंगे। दोपहर डेढ़ बजे से कौड़ीराम के मिश्रौलिया स्थित संजय पांडेय के यहां मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। उसके बाद शाम सवा सात बजे सरस्वती शिशु मंदिर, राप्तीनगर स्थित में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। वहां से रात सवा नौ बजे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस नगर कॉलोनी स्थित एक लॉन में मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। उसके बाद रात करीब साढ़े नौ बजे अपने आवास पर पहुंचेंगे। 23 को पूर्वाह्न 11 बजे जयपुर के लिए एयरपोर्ट से रवाना हो जाएंगे।
