जानकारी के मुताबिक, बुधवार की रात करीब 9:30 बजे गांव की एक पांच वर्षीय बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। तभी गांव का ही युवक अवनीश दूबे पुत्र राधाकांत दूबे, निवासी महमूदपुर मजरा मेढ़ी सलेमपुर (थाना हंसवर), बच्ची को खेलने का बहाना बनाकर गोद में उठा ले गया और गली की तरफ ले जाकर उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया।
डरी-सहमी मासूम रोते हुए घर पहुंची और मां को पूरी घटना बताई। यह सुनते ही परिवार के होश उड़ गए। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद हंसवर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को धर दबोचा।
थाना हंसवर में आरोपी के खिलाफ मुकदमा संख्या 117/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 56(2) और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) में केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि “ऐसे दरिंदों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। बच्ची और उसके परिवार को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाया जाएगा।”
गांव में इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है। हर कोई यही मांग कर रहा है कि इस तरह के गुनहगारों को सख़्त से सख़्त सजा मिले ताकि कोई दोबारा मासूमियत पर हाथ उठाने की जुर्रत न कर सके।
