तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आई महिला, मौके पर मौत — बेटा घायल, चालक फरार

अंबेडकरनगर। जिले के आलापुर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में 56 वर्षीय महिला बिंदु पांडेय की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा मनीष पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा जहांगीरगंज के आदमपुर गांव के पास उस समय हुआ जब मां-बेटा मोटरसाइकिल से रामबाग घाट की ओर गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गैस सिलेंडर से लदा तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिंदु पांडेय सड़क पर गिर गईं और ट्रक का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि मनीष पांडेय घायल हो गए।

सूचना मिलते ही आलापुर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक (UP-53 LT 4122) को कब्जे में ले लिया। जांच में ट्रक चालक की पहचान ऐनवा गांव निवासी अनवर के रूप में हुई है। हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

थानाध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने बताया कि मृतका के पुत्र मनीष पांडेय की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है और फरार चालक की तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है।

जानकारी के अनुसार, मृतका बिंदु पांडेय के दो पुत्र हैं — हरीश पांडेय और मनीष पांडेय। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में इस हृदयविदारक घटना से शोक की लहर फैल गई है।

और नया पुराने