अंबेडकरनगर जिले के बसखारी थाना क्षेत्र में बीती रात चोरों ने एक इंटर कॉलेज को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। मुजाहिदपुर स्थित संजय पांडेय स्मारक इंटर कॉलेज के कार्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोर करीब तीन लाख रुपये मूल्य का सामान लेकर फरार हो गए।
कॉलेज संचालक प्रभाकर पांडेय के अनुसार, चोरों ने दफ्तर से दो बड़ी बैटरियां, एक कंप्यूटर, डीवीआर सिस्टम और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण चुरा लिए। घटना की जानकारी तब हुई जब तड़के करीब चार बजे विद्यालय की देखरेख करने वाले कर्मचारी ने फोन कर उन्हें चोरी की सूचना दी।
सूचना मिलते ही प्रभाकर पांडेय मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि ऑफिस पूरी तरह अस्त-व्यस्त था और सारा कीमती सामान गायब था। तुरंत उन्होंने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
घटना की सूचना पर बसखारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाने में लग गई। थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी की वारदात की जांच गंभीरता से की जा रही है और जल्द ही चोरों का सुराग लगा लिया जाएगा।
स्थानीय लोगों के अनुसार, इलाके में हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।
