शादी का झांसा देकर युवती का शोषण करने वाला आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

अम्बेडकरनगर। जिले की बसखारी पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर युवती का शारीरिक शोषण करने और बाद में शादी से इंकार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरेन्द्र कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर नितीश तिवारी के निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध विशेष अभियान के दौरान यह सफलता हासिल की गई। जानकारी के अनुसार थाना बसखारी में पंजीकृत मुकदमा संख्या 316/2025 धारा 69, 352 बीएनएस के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज था। बताया गया कि आरोपी ने एक युवती को शादी का भरोसा दिलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, लेकिन जब शादी की बात आई तो उसने मुकरते हुए संबंध तोड़ लिया। इस पर पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

मुखबिर की सूचना पर बुधवार सुबह करीब 10.50 बजे पुलिस टीम ने आरोपी को मोतिगरपुर तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान ग्राम वाजिदपुर थाना जलालपुर निवासी 24 वर्षीय युवक के रूप में हुई है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक प्रेम बहादुर यादव और कांस्टेबल शैलेन्द्र चौहान शामिल रहे, जिन्होंने पूरी सावधानी से कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले से कोई अन्य अपराधिक इतिहास नहीं पाया गया है। गिरफ्तार आरोपी को विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिलाओं के प्रति अपराध करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और ऐसे मामलों में कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा।

और नया पुराने