अंबेडकरनगर जिले के जैतपुर क्षेत्र में बुधवार देर रात पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में दो कुख्यात अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। जवाबी फायरिंग के दौरान दोनों बदमाश पैरों में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
सीओ जलालपुर के अनुसार, गिरफ्तार किए गए बदमाश 16 नवंबर 2025 को जैतपुर क्षेत्र के रामगढ़ नारायणपुर में हुई शादी समारोह की लूट में वांछित थे। द्वार पूजा के दौरान बदमाशों ने भीड़ का फायदा उठाकर नकदी से भरा बैग झपट लिया था, जिसमें करीब 60 हजार रुपये थे। इस वारदात को लेकर महरुआ थाने में मामला दर्ज किया गया था।
घटना के पर्दाफाश के लिए बनाई गई विशेष टीम को बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि वारदात में शामिल अपराधी किशनपुर काबिरहा स्थित बरम बाबा स्थान के पास किसी नई घटना की तैयारी में मौजूद हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया।
पुलिस को देखते ही अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान कृष्णा उर्फ पकाने निवासी शाहपुर फिरोजपुर तथा विशाल लोना निवासी लोना पुरवा के रूप में हुई है। पूछताछ में इनके तीसरे साथी कुलदीप उर्फ छुन्नी पाल का नाम सामने आया, जो अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया।
फरार आरोपी की तलाश में पुलिस द्वारा क्षेत्र में सघन कॉम्बिंग अभियान चलाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
