अंबेडकरनगर। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ दबंगों ने एक युवक को चलती बाइक से जबरन खींचकर सड़क पर गिराया और लाठी-डंडों व लात-घूसों से बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। पूरी घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें हमलावर बेरहमी से युवक पर टूट पड़े हैं और आसपास खड़े लोग सिर्फ़ देखते रह गए।पीड़ित युवक की पहचान अली असगर के रूप में हुई है। अली असगर ने बताया कि वह किसी काम से बाइक पर जा रहे थे। रास्ते में अचानक कुछ लोग आए, उन्हें रोककर चलती बाइक से नीचे पटक दिया और मारपीट शुरू कर दी। उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह हमलावरों से उन्हें छुड़ाया।सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि जब अली असगर का बेटा घटना की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचा तो कथित तौर पर उसके साथ भी मारपीट की गई। इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं और इलाके में भारी आक्रोश व्याप्त है।वीडियो वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। पीड़ित परिवार ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो ऐसी वारदातें नहीं बढ़तीं। लोगों ने प्रशासन से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की गुहार लगाई है।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है,
Tags
अम्बेडकर नगर
