मऊ। देवरिया/शीतला माता मंदिर क्षेत्र – मंगलवार की दोपहर को शीतला माता मंदिर के पास एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब शादी में शामिल होने के लिए देवरिया से आए एक परिवार के सदस्य ई-रिक्शा में सवार होकर जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार, ई-रिक्शा पर कुल दस लोग सवार थे। अचानक अनियंत्रित रोडवेज बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सात अन्य घायल हो गए, जिन्हें गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद मौके पर प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और चालक को हिरासत में लिया गया है।
स्थानीय लोगों और परिजनों में हादसे को लेकर शोक और चिंता की लहर है। अधिकारियों ने सभी से सावधानी बरतने और नियमों का पालन करने की अपील की है।

